एक समय ऐसा भी था जब टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं हुई थी। तब कंपनियों के शेयर्स की बिक्री मौखिक रूप में की जाती थी लेकिन बदलते समय के अनुसार अब इसकी जगह शेयर मार्किट ने ले ली हैं। जहां पर शेयर्स का लेन देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों के जरिए होता हैं।
आज के समय में स्टॉक मार्केट का सारा काम लोग घर बैठे ही इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते है।
शेयर बाजार से पैसा कमाने की इच्छा तो बहुत लोग करते है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती हैं। कि शेयर मार्किट क्या है। Share Market Kya Hai in Hindi , share market kya hota hai, इसकी शुरुआत कहाँ से और कैसे करें।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी हैं। कि शेयर मार्किट क्या है तभी आप इससे पैसे कमा सकते हो। अगर जानना चाहते हो कि शेयर मार्किट क्या है तो इस जानकारी को अंत तक पूरा पढ़ें।
शेयर मार्किट क्या है | Share Market Kya Hai
सबसे पहले हम जानते है कि कि शेयर क्या हैं और कैसे जारी किये जाते हैं। शेयर का शाब्दिक अर्थ हिस्सा होता है| कोई भी उद्यमी जब अपनी कम्पनी या व्यापार को बढ़ाने के लिए इक्विटी शेयर जारी करते है ताकि कोई भी व्यक्ति इन शेयर को खरीदकर कम्पनी में हिस्सेदार बन सकें।
कम्पनियाँ इन शेयरधारकों के साथ डिविडेंड और बोनस के जरिये अपना मुनाफ़ा साझा कर सकती है।
मार्किट का अर्थ होता है बाजार अगर शाब्दिक अर्थ में कहें तो शेयर बाजार (Stock Market) किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है।
कोई कंपनी सबसे पहले आईपीओ यानी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के जरिये आम निवेशकों को शेयर जारी करती है, फिर इनके शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाता है। ऐसे में आप भी आईपीओ में आवेदन करके कंपनी के कुछ शेयर ख़रीद सकते है|
इन शेयर के भाव ऊपर जाने पर आप इन्हे बेच कर मुनाफ़ा भी कमा सकते है। अगर आप इन शेयरों को अपने पास रखें तो आपको डिविडेंड भी मिल सकता है।
शेयर को Stock Exchange के माध्यम से ही ख़रीदा और बेचा जा सकता हैं। भारत के अंदर सिर्फ दो ही स्टॉक एक्सचेंज है BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange)
शेयर खरीदने का मतलब क्या है ?
मान लीजिये कि NSE में रजिस्टर्ड किसी कंपनी ने कुल 1 लाख शेयर जारी किए हैं। अगर आप उस कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार 10 हजार शेयर ख़रीद लेते है तो आपका उस कंपनी में 10 हजार शेयर का मालिकाना हक हो जाता है।
अब आप कभी भी अपने हिस्से के शेयर किसी दूसरे निवेशक को बेच सकते हैं।
कम्पनियाँ जब शेयर जारी करती है तो उस वक्त किसी निवेशक को कितने शेयर देना है, यह उसके विवेक पर निर्भर करता है। शेयर बाजार (Stock Market) से शेयर खरीदने/बेचने के लिए आपको ब्रोकर की मदद लेनी पड़ती है।
निफ़्टी से हमे पता चलता है कि जिन कम्पनियो के शेयर इंडेक्स में लिस्टेड है। वे कंपनियां किस प्रकार काम कर रही है, ऐसे में अगर ये कंपनियां अच्छा काम कर रही होती है, तो उनका शेयर मार्किट क्या है असर कंपनियों के शेयर में भी देखने को मिलता है।
जिसकी वजह से उन कम्पनियो के शेयर बढ़ जाते है। जब किसी लिस्टेड कम्पनी के शेयर बढ़ जाते है तो इसके कारण निफ़्टी में भी तेजी देखने को मिलती है।
वही दूसरी और अगर इंडेक्स में लिस्टेड कम्पनियाँ मार्किट में सही तरीके से काम नहीं कर रही है तो इसका असर सीधे उनके शेयर पर पड़ता है। जिसके कारण उनके शेयर के दामों में कमी आने लगती है।
जब शेयर के दामों में कमी आती है तो निफ्टी में खुद बी खुद गिरावट देखने को मिलती है।
ऑनलाइन शेयर कैसे ख़रीदे? Online Share Kaise Kharide
किसी भी कंपनी में शेयर्स खरीदने से पहले आपके पास डीमैट अकाउंट Demat Account का होना बेहद जरूरी है। आपके पास डीमैट अकाउंट बनाने के भी कई तरीके होते है।
स्टॉक मार्केट में शेयर्स खरीदने और बेचने का काम डीमैट अकाउंट के द्वारा ही किया जाता है। डीमैट अकाउंट बिलकुल एक बैंक अकाउंट की तरह ही होता है
जब भी हम किसी शेयर को खरीदना या बेचना चाहते हैं, तो डीमेट अकाउंट में भी दूसरे वॉलेट की तरह अपने बैंक खाते से पैसे लोड करने पड़ते है। उसके बाद हम लाभ कमाने के बाद अपने प्रॉफिट की रकम को डीमैट अकाउंट से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Demat Account खुलवाने के लिए आप या तो किसी ब्रोकर कंपनी की मदद ले सकते है। या दूसरा तरीका यह भी है कि आपका सेविंग अकाउंट जिस भी बैंक में है आप वहां से भी Demat Account खुलवा सकते हैं।
Demat Account खुलवाने के लिए आपके पास Saving Account के साथ इंटरनेट Internet banking भी जरूरी होना चाहिए।
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड ,पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- सेविंग अकाउंट
- कैंसिल चेक
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज
निवेशकों के द्वारा स्टॉक मार्किट में की जाने वाली इन्वेस्टमेंट का काम भारतीय स्टॉक एक्सचेंज कम्पनी NSE और BSE की देख रेख में किया जाता है।
ये दोनों कम्पनियाँ निवेशकों और अपने इंडेक्स में लिस्टेड सभी कम्पनियो पर कड़ी नजर रखती है ताकि कोई कोई भी कम्पनी अपने निवेशकों के साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी न करे। जिसके कारण उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान हो।
इनके अलावा ये भी इंडिया के ये टॉप एक्सचेंज हैं।
- नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज
- इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज
- इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज
- मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज
- मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज
- NSE IFSC
- कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज
NSE इस स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 1952 के करीब कंपनियां लिस्टेड है
BSE इस स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 5439 के करीब कंपनियां लिस्टेड है
विश्व के प्रमुख शेयर बाजार
- Bombay Stock Exchange (BSE)
- National Stock Exchange (NSE)
- London Stock Exchange (LSE)
- Shanghai Stock Exchange (SSE)
- Hong Kong Stock Exchange (HSE)
- NASDAQ
- Tokyo Stock Exchange (TSE)
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- विद्यार्थी स्कूल जीवन से ही निवेश की शुरुआत कैसे करें।
- पैसा से पैसा बनाने के टॉप 7 तरीके
- निवेश करते समय ये गलती भूलकर भी न करें वरना हो सकता हैं, भारी नुकसान
शेयर्स खरीदने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स:
- बहुत से लोगो को आज भी यही लगता हैं कि शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करना एक रिस्की काम हैं। बहुत से लोग तो शेयर मार्केट की तुलना जुए सट्टे से करते हैं। जबकि ऐसा नहीं हैं। इसका कारण हैं कि लोगों के पास शेयर मार्केट की सही जानकारी नहीं हैं।
- अगर आप एक बार शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो फिर शेयर मार्केट का डर उनके दिमाग से निकल जाएगा।
- बस आपको थोड़ा ध्यान से काम लेना है किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करनी है। इसी जल्दबाजी की वजह से बहुत से निवेशक अपना नुकसान करवा बैठते है।
- इसलिए जरूरी है इस बिजनेस में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातो का जरूरी ध्यान रखना चाहिए । ताकि आपको निवेश करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
- शेयर्स मार्किट या स्टॉक मार्किट में निवेश करने से पहले आपके पास एक बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है। तभी आप इस बिजनेस में शुरुआत कर सकते हैं।
- किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अलग से रिसर्च कर ले कि आप जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं, वो कंपनी मार्केट में कैसा बिजनेस कर रही है। उसकी परफॉर्मेंस कैसी है , कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है , कंपनी का पिछला रिकॉर्ड भी चेक कर ले कि उस कंपनी का इतिहास कैसा रहा है। कंपनी के अपने ग्राहकों के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी तो नहीं की हुई हैं। यानी कि निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। उसके बाद ही उस कंपनी में स्टॉक खरीदने पर विचार करें।
- निवेशकों को हमेशा अच्छे फंडामेंटल्स वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए ।
- शेयर मार्किट / स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगो को हमेशा अपने लालच पर कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि ज्यादा लालच की वजह से अक्सर निवेशकों के पैसे डूब जाते है। ऐसे में आपको शेयर मार्किट में निवेश करते समय हमेशा ठंडे दिमाग से काम लेना है और किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करनी है।
- कई बार ऐसे मौके आते हैं कि जब आपको लगता है की थोड़ा और कमा लेंगे तब अपने शेयर बेचेंगे और इसी चक्कर में इनके दाम अचानक से कम हो जाते है और फिर आपको नुकसान उठाना पड़ता है।
- शेयर मार्किट में निवेश करने वाले नए लोगों के लिए बेहतर विकल्प यह है कि उन्हें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए। कुछ Market expert के द्वारा किये गए अनुभव के अनुसार लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ने हमेशा निवेशकों को अच्छा Return दिया है. | इसी वजह से आप भी Long Term Investment पर नजर रख सकते है।
- Investors को शेयर्स खरीदने के साथ ही उसे बेचने के लिए एक target price fix करना चाहिए और ख़रीदे हुए शेयर्स को तभी बेचना चाहिए जब वह Target price तक पहुंच जाये।
शेयर मार्केट से जुड़े जरूरी टर्म
अगर आप इन्वेस्टमेंट मार्केट में करियर बनाना चाहते हैं या इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर कुछ टर्म्स बार बार सुनने को मिलेंगे। आपको टर्म्स को जरूर ध्यान रखना होगा।
सेंसेक्स (Sensex)
- निफ्टी (Nifty)
- आईपीओ (IPO)
- म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)
- डीमैट अकाउंट (Demat Account)
- ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account)
- Bull
- Bear
- ब्रोकर (Broker)
इन्हे भी जरूर पढ़ें।
- स्मार्ट सेविंग करना चाहते हैं तो , अपनाएं ये तरीके, कम समय में कर सकेंगे अच्छी सेविंग्स
- कम सैलरी में भी ज्यादा बचत कैसे करें।
शेयर्स मार्केट में कब निवेश करना चाहिए।
अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट का ज्ञान होना आवश्यक हैं। शेयर मार्केट के ज्ञान में आपको यह बात भी समझनी बेहद जरूरी हैं कि कब आपको शेयर खरीदना चाहिए कब शेयर बेचना चाहिए। ताकि आपको ज्यादा मुनाफा हो।
वरना अगर आपके पास इसकी जानकारी नहीं हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं।
अगर आप शेयर मार्केट में केवल मुनाफा कमाने के लिए आ रहे हैं तो बेहतर होगा आप इससे बचें। क्योंकि यहाँ पर कई बार मुनाफा से ज्यादा घाटा भी हो जाता हैं।
इसलिए शेयर मार्केट में तभी निवेश करने का प्लान बनाए जब आपके रिस्क लेने की क्षमता हो। अगर आपको नुकसान भी हो जाता हैं तो इसका असर आपके ऊपर न हो। हालांकि ये ज़रूरी नहीं की नुक्सान होना निश्चित है।
शुरुआत में आपको ज्ञान कम होता हैं इसलिए शुरुआत में हमेशा कम पैसे ही निवेश करें। उसके बाद जैसे जैसे आपका ज्ञान बढ़त हैं। अपने अनुभव और क्षमता के आधार पर रिस्क ले सकते हो।
निष्कर्ष – Share Market Kya Hai
यहाँ पर हमने आपको शेयर मार्किट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर कोई व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहता है या शेयर मार्किट में निवेश करने के बारे मे सोच रहा है तो यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है।
इस लेख मे हमने आपको बताया है कि शेयर मार्किट क्या है। Share Market Kya Hai in Hindi , share market kya hota hai, शेयर मार्किट में निवेश कैसे करे ? इत्यादि
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमें कमेंट मे जरूर बता सकते है। इस जानकारी को दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी शेयर मार्केट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेंट के जारी अपना सवाल पूछ सकते हैं।