महंगाई के इस दौर में लोगों में लोगों की कमाई भी लगातार कम होती जा रही है। हमारे देश में सबसे ज्यादा लोग माध्यम वर्ग में आते हैं। ऐसे लोग को अपने छोटे बड़े कामों को करने के लिए ज्यादातर लोन लेना पड़ता हैं।
इसलिए देश में ज्यादातर लोग किसी न किसी बैंक कंपनी या फाइनेंस कंपनी के लोन तले दबे हुए हैं। चूंकि समय के साथ लोनं के साथ ब्याज भी बढ़ता जाता हैं। जिसके कारण इसे चुकाना और भी मुश्किल होता हैं।
इसलिए आपने देखा होगा जब व्यक्ति लोन/ कर्ज के कारण दबता चला जाता हैं। तो फिर वो गलत कदम उठाता हैं एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन ले लेता हैं। या किसी उधार ले लेता हैं।
इस प्रकार व्यक्ति कर्ज के जाल में फंसता चला जाता हैं। जिससे बाहर निकलना उसके लिए असंभव हो जाता हैं। कई बार तो ऐसी भी खबरे भी आती हैं व्यक्ति सुसाइड तक कर लेते हैं।
इस प्रकार की घटना किसी के साथ न हो हम आपको इस लेख मे लोन को जल्दी चुकाने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं। ताकि आप जल्दी से जल्दी कर्ज के जाल से मुक्त हो सको। इन टिप्स के बारें में जानकार आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों की भी मदद कर सकते हैं।
लोन को जल्दी खत्म कैसे करें? Loan ko Jaldi kaise Khatam Kare
ज्यादा ब्याज दर वाले लोन पहले चुकाएं
लोन लेने के बाद उसे लोन चुकाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहती हैं। अगर लोन समय से न चुकाया जाए तो काफी मुश्किल हो सकती हैं।
लोन चुकाने में सबसे ज्यादा मुश्किल होता हैं लोन पर दिए जाने वाले ब्याज जो समय के साथ बढ़ता रहता हैं। अगर आप समय से लोन नहीं चुकाओगे तो ये ब्याज लगातार बढ़ता जाएगा जो बाद में इतना ज्यादा हो जाता हैं कि लोन की राशि से भी अधिक हो जाता हैं।
इसलिए आपको उन लोन को सबसे पहले चुकाने चाहिए। जिन लोन पर ब्याज की दर सबसे ज्यादा हैं।
सबसे ज्यादा ब्याज की दर अक्सर पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की हैं। इसलिए सबसे पहले इन कर्ज को चुकाना चाहिए।
इसे भी जरूर पढ़ें। निवेश करते समय ये गलती भूलकर भी न करें वरना हो सकता हैं, भारी नुकसान
अधिक ब्याज दर वाले लोन को जल्दी चुकाने के लिए सबसे पहले आपको महीने में अधिक से अधिक राशि जमा करनी होगी। जिसके लिए आपको ठोस रणनीति अपनानी होगी।
ईएमआई समय पर जमा करें
आप जिस भी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से लोन लेते हो तो वहाँ पर सारा चीजें नोट की जाती हैं कि आपने कितना लोन कितने समय के लिए लिया हैं।
आपको उस तय किये गए समय के बीच में लोन को चुकाना होता हैं। जितना समय निर्धारित किया जाता हैं उस हिसाब से ईएमआई तय की जाती हैं। ईएमआई महीने की किस तारीख को जमा करनी हैं ये भी निर्धारित होता हैं।इन सब बातों कि जानकारी विस्तार से दी जाती हैं।
अक्सर लोग जल्दबाजी में आधी अधूरी जानकारी प्राप्त करके लोन ले लेते हैं। फिर उन्हें याद ही नहीं रहता हैं कि किस तारीख तक लोन की ईएमआई चुकानी हैं।
बहुत सी कंपनियां ईएमआई तय समय से न चुकाने के कारण अलग से चार्ज भी लेती हैं। इसलिए लोन के बाद तय समय से अपनी ईएमआई जमा करें। ताकि बाद में आपको परेशानी न हो।
ज़रुरत से अधिक लोन लेने से बचें
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्सर ईएमआई पर चीजों को खरीद लेते हैं। उनके पास इतना बजट नहीं होता हैं कि वो उस चीज को एक साथ खरीद लें।
अगर किसी छोटी चीज को भी नगद खरीदने के आपके पास पैसे नहीं हैं इसका मतलब हैं आपके पास इतना बजट हैं।
आज की गलेमर दुनिया में अक्सर लोग केवल दिखावे के लिए महंगे फोन , बाइक , कार , ऐसी इत्यादि चीजें ईएमआई पर खरीद रहे हैं। जिसके कारण वे खुद ही अपने आप को कर्ज के बोझ में दबाते चले जा रहे हैं। इसलिए अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो तभी उसे खरीदने की प्लानिंग करें।
इसे भी जरूर पढ़ें। कम सैलरी में भी ज्यादा बचत कैसे करें।
उसके बारे में भी कई बार सोचें। अगर किसी चीज को खरीदें बिना भ आपका काम चल सकता हैं। तो उसे खरीदने से बचें। केवल दूसरों को दिखाने के लिए किसी महंगी चीज को भी किस्तों पर भूलकर न खरीदें। क्योंकि जब आप कर्ज के बोझ में दबे होगी तब आपको आपकी मदद करने वाला नहीं होगा।
एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन न लें
जिन लोगों को वित्तीय मामलों की इतनी समझ नहीं होती हैं अक्सर वे ऐसी बड़ी गलती कर देते हैं। जब वे तय समय से किसी लोन को नहीं चुका पाते है तो फिर वे उस लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन ले लेते हैं।
इस प्रकार वे कर्ज में डूबते चले जाते हैं। इसलिए अपने पहले लोन को ही तय समय से चुकाने की कोशिश करें। ताकि उसे चुकाने के लिए दूसरा लोन न लेना पड़ें।
लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करने की आदत डेवलप न करें। वरना आप कभी भी कर्ज के इस जाल से मुक्त नहीं हो पाओगे।
समय से पहले भुगतान करने की कोशिश करें।
लोन लेने के बाद बहुत से लोगों को लगता हैं कि लोन चुकाने की जो अंतिम तारीख निर्धारित की गई हैं। हमें उस तारीख तक ही लोन को चुकाना हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें। विद्यार्थी स्कूल जीवन से ही निवेश की शुरुआत कैसे करें।
जो सही सोच नहीं हैं। आपको पता होना चाहिए। कि आप अगर अपनी निर्धारित तारीख से पहले भी लोन चुका देते हो तो इससे आपको एक तो ये फायदा होगा कि आप जल्द ही कर्ज से मुक्त हो जाओगे।
दूसरा ये कि आपको ब्याज दर पर काफी छूट मिलेगी। इसलिए लोन को जितना जल्दी हो सके उसे पूरा करने की कोशिश करें। ताकि आप दूसरे कामों पर भी ध्यान दें सको।
फिजूल खर्चों पर कंट्रोल करें।
अगर आप चाहते हैं कि आप जल्दी से जल्दी कर्ज मुक्त तो आपको अपने डेली के फालतू खर्चों को कंट्रोल करना होगा। दोस्तों के साथ पार्टियों में जाने से बचना होगा। बाहर खाने से दूर रहना होगा। महंगे शौक पूरे करने से बचना होगा।
अगर आप हर महीने फिजूल के खर्चों को कंट्रोल कर लेते हो उम्मीद हैं आप अपना काफी पैसा सेव कर पाओगे। जिसका इस्तेमाल आप लोन को जल्दी चुकाने के लिए कर सकते हो।