जियो ने अपनी एयर फाइबर सेवा को 115 शहरों में शुरू कर दिया है। इसके प्लान 599 रुपए से शुरू होते हैं, जिसमें 30 mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है।

रिलायंस जियो ने अपनी नई सर्विस एयर फाइबर भारत के 8 राज्यों के 115 शहरों में लांच कर दी है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। कंपनी ने अपनी इस सर्विस के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है।

रिलायंस जियो मे पहले अपनी एयर फाइबर सेवा देश के केवल 8 बड़े शहरों में की थी। – अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे इस सर्विस की शुरुआत 19 सितंबर को, गणेश चतुर्थी के दिन हुई थी।

रिलायंस जियो की एयर फाइबर सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि यूजर्स इस सर्विस को कहीं पर भी ले जाकर इसका लाभ ले सकते हैं। बस जरूरत है कि वे जहां भी वे जाएं, उस एरिया में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध हो।

रिलायंस जियो कंपनी का कहना है कि उनका एयर फाइबर बिना रुकावट और तेज़ स्पीड का ब्रॉडबैंड की सुविधा प्रदान कर सकता है।

अभी तक जियो, एयरटेल और दूसरी कंपनियों की फाइबर इंटरनेट सेवाएं ऑप्टिक वायर पर निर्भर थी। वो भी केवल लिमेटेड शहरों में ही

लेकिन जियो ने इस एक कदम आगे बढ़ाया हैं। जियो एयर फाइबर के आने के बाद अब इंटरनेट बिना किसी तार के मिलेगा। वो भी हाई स्पीड के साथ

जियो फाइबर, ऑप्टिकल फाइबर तकनीक पर चलता है। इसमें कंपनी घर या दफ्तर में एक राउटर लगाती है और उसे ऑप्टिकल फाइबर तार से जोड़ती है। इससे यूजर को तेज़ और स्थिर इंटरनेट मिलता है।

एयर फाइबर एक वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा है जो कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है। यह वायरलेस डोंगल के समान काम करता है लेकिन इसकी इंटरनेट स्पीड काफी फास्ट होती हैं। इसे लगाने के लिए किसी विशेष प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता नहीं पड़ती

एयरटेल जियो से पहले दिल्ली और मुंबई में अपना नया एयर फाइबर, एक्सट्रीम एयर फाइबर, लॉन्च कर चुकी हैं। इसकी खास बात यह है कि यह Wi-Fi 5 राउटर की तुलना में 50% ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड देता है। लेकिन एयरटेल की यह सुविधा केवल अभी दो शहरों में ही हैं।

एयरटेल का नया एक्सट्रीम एयर फाइबर 7,733 रुपए में उपलब्ध है, जिसमें 18% GST अतिरिक्त देना पड़ता है। इस कीमत में कंपनी 2,500 रुपए सुरक्षा जमा (सिक्योरिटी डिपॉजिट) के रूप में और 4,435 रुपए 6 महीने के डेटा प्लान के लिए ले रही है

Exit mobile version