देश का पहला AI स्टार्टअप यूनिकॉर्न बना ‘कृत्रिम’ ओला के फाउंडर ने किया था लांच

Krutrim Unicorn Startup News Hindi: भारतीय बिजनेसमैन भाविश अग्रवाल जो पहले ओला कैब और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों को सफल बना चुके हैं। अब उनका नया AI स्टार्टअप ‘कृत्रिम’ की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर, यानी लगभग ₹8,312 करोड़ हो गई है।  ‘कृत्रिम’ भारत का पहला AI स्टार्टअप बन गया है, जिसे यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल  हुआ हैं।  

15 दिसंबर 2023 को ‘कृत्रिम’  की शुरुआत हुई थी। ‘कृत्रिम’ AI टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसने भविष्य में AI ईकोसिस्टम के लिए सर्वर और सुपर-कंप्यूटर बनाने का लक्ष्य रखा  है।

कृत्रिम AI की स्थापना

अग्रवाल ने अप्रैल 2023 में कृत्रिम AI की स्थापना की थी। भवेश अग्रवाल  और कृष्णमूर्ति वेणुगोपाला टेनेटी इसके एकमात्र निदेशक हैं।

‘कृत्रिम’ की विशेषताएं

OpenAI ने ChatGPT को नवंबर 2022 में लॉन्च किया था। भारत में ‘ओपन-हाथी’ नामक हिंदी LLM भी लॉन्च हुआ है। 

Exit mobile version