Tagg Verve Ultra Smartwatch Specifications | TAGG ने लॉन्च की भारत में पहली 3 डी कर्व्ड स्मार्ट वॉच

टेक गैजेट बनाने वाली टैग कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी Verve सीरीज की स्मार्टवॉच लांच की हैं। जिसे कोई भी यूजर एमजोन या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 3000 रुपये में खरीद सकता हैं।

TAGG Verve Ultra smartwatch Featuers

TAGG Verve Ultra smartwatch में 1.69 इंच की की 3D कर्व्ड एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई हैं। स्मार्ट वॉच का कुल वजन 45 ग्राम है।

स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। डिस्प्ले में कलर और कॉन्ट्रास्ट का पूरा ध्यान रखा गया हैं ताकि धूप में भी स्क्रीन सही दिखाई दें। यूजर डिस्प्ले में ब्राइटनेस को 500 निट्स तक बढ़ा सकता हैं।

स्मार्टवॉच में हेल्थ से जुड़ी चीजों के 24 घंटे मॉनिटर करने के लिए TAGG SenseIQ टेक्नोलॉजी के साथ spO2 सेंसर का फीचर दिया गया हैं। जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करना , स्लीपिंग ट्रैक करना इत्यादि।

इसके अलावा वाच में फिटनेस एक्टिविटी ट्रेक करने का फीचर भी जोड़ा गया हैं जिसकी मदद से यूजर स्टैप ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग,, रनिंग, वॉकिंग इत्यादि को ट्रेक कर सकते हैं। इसमें 120+ स्पोर्ट्स मोडस दिए हैं।

हालांकि वाच में इनबिल्ट जीपीएस का विकल्प नहीं दिया गया है। ये वाच कनेक्टिंग के लिए स्मार्टफोन की जीपीएस का ही इस्तेमाल करती हैं।

वाच का वेकअप समय थोड़ा धीमा हैं। कलाई को ऊपर उठाने के बाद स्क्रीन ऑन होने में इसे कुछ सेकेंड्स का समय लगता हैं।

इसे भी जरूर देखें। Tagg कंपनी की ये स्मार्टवॉच Bluetooth Calling फीचर्स और 10 min की चार्जिंग में 10 घंटे यूज के साथ लांच

इस वाच में ड्रिंक वाटर रिमाइंडर , अलार्म, मेसेज अलर्ट, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, ईमेल नोटिफिकेशन इत्यादि का नोटिफिकेशन भी वाच के जरिए यूजर को समय पर मिलता हैं। । लेकिन वाच में नोटिफिकेशन का रिप्लाई करने का विकल्प नहीं दिया गया हैं।

TAGG Verve Ultra smartwatch की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 230mA की बैटरी दी गई हैं। जिसे चार्ज करने के लिए कम से कम 2 घंटों का समय लगता हैं।

कंपनी का दावा हैं कि बैटरी फूल होने के बाद वाच का बैकअप 10 दिनों का है लेकिन बाद में रिव्यू के दौरान हमने देखा कि ये समय 8 दिनों तक ही रहता हैं जो कि काफी बेहतर हैं।

स्मार्ट वॉच को चार्ज करने के लिए साथ में मैग्नेटिक डॉक चार्जर मिलता हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और 50 वॉच फेसेज का विकल्प भी दिया गया हैं।

TAGG Verve Ultra smartwatch को यूजर टैग फिट एप से भी कनेक्ट करके कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि अभी वाच का ऐप के साथ सही अनुभव नहीं हैं।

वाच में इनबिल्ट डायल-पैड और नंबर सेव करने के फीचर भी जोड़े गए हैं यही नहीं यूजर लाउडस्पीकर और इनबिल्ट माइक्रोफ़ोन के साथ स्मार्टवॉच में कॉलिंग का अनुभव भी ले सकते हैं। वाच में टैप करके कॉल रिसीव करने का विकल्प भी दिया गया हैं।

वाच की कलाई पर फिटिंग भी जबरदस्त हैं। इसमें स्ट्रैप मैग्नेट की दी गई हैं। वॉच के राइट साइट में ऊपर की तरफ एक बटन दिया हैं।

डिजाइन के मामले में ये एप्पल वॉच को टक्कर देती हैं।

राइट साइड में थोड़ा ऊपर की ओर एक बटन मिलता है। पानी और धूल से प्रोटेक्शन के लिए स्मार्टवॉच की IP67 रेटिंग दी गई हैं।

TAGG Verve Ultra smartwatch को खरीदने के इच्छुक यूजर इसे ग्रे, ब्लैक और पिंक में खरीद सकते हैं।

Tagg Verve Ultra Smartwatch Specifications

1.Brand / ModelTAGG/ Ultra
2.Display / DIMENSION1.69 inch/ 43.4×35.1×9.8mm
3.Shape & SurfaceRectangle
4.CHIPSETNRF52832
5.Strap materialZinc Alloy
6.Compatible OSAndroid, iOS
7.ConnectivityIOS 9.0+ and Android 5.0
8.SensorsPedometer, Heart Rate Monitor, SpO2 (Blood Oxygen) Monitor, Calorie Count, Step Count, Sleep Monitor
9.NotificationsEmail , SMS, Incoming Call, Alarm, Calendar Reminder
10.Remote FeaturesReceive call, Camera Shutter Control, Find My Phone, Music Control
11.Activity TrackerCalories Intake/ burned, Steps, Sleep quality, Hours Slept,
Heart Rate, Activity/Inactivity
12.Water ResistanceIP68
13.Battery Capacity / life230 mAh/ 10 Days
14.Sales Package1U Smartwatch, 1U Charging Cable, 1U Manual
15. Additional Features500nits Brightness, 3D Curved Display
16. Box ContentsSmart Watch, USB Cable, User Manual, Warranty Card
17. Extra FeaturesAlarm Clock, Stopwatch, Timer, Reminder
18. Warranty1 year, Brand Warranty
19. Weight45 Grams

Tagg Verve Ultra Smartwatch Price in India

Amazon3499.00Buy Now
Tagg Official3,499 ₹Buy Now

आपको ये वाच कैसी लगी हमें कमेन्ट में जरूर बताएं। आपको वाच का कौन सा फीचर सबसे बेहतर लगा ये भी जरूर बताएं। ( Tagg Verve Ultra Smartwatch Specifications )

Exit mobile version