स्मार्टवॉच

boat Watch Xtend Smartwatch Specifications

कम बजट में स्मार्टवाच खरीदने वाले यूजर्स के लिए बोट ने अपनी नई स्मार्टवाच लांच की हैं। जिसमें हर प्रकार के फीचर्समौजूद हैं। अपने कस्टमर कि इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए। boAt ने अपनी नई स्मार्टवाच लांच कर दी हैं।

इस वाच में यूजर्स को Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स केवल बोलकर ही अलार्म, रिमाइंडर जैसे फीचर्स इस्तेमाल करते हैं।

यही नहीं आप इंटरनेट कनेक्ट करके पाने सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं। boAt ने अपनी इस स्मार्टवाच की कीमत 3,499 रुपये रखी हैं।

boAt Watch Xtend Smartwatch Features

boAt Watch Xtend Smartwatch में 1.69 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया हैं। ये वॉच 5ATM (50 मीटर) वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है। यानी यूजर्स इस वाच को 50 मीटर गहरे पानी में लेकर भी जा सकते हैं। इससे वाच पर कोई फरक नहीं पड़ेगा।

boAt Wave ऐप के साथ 100 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेस सपोर्ट प्रदान करती हैं। ऐप की मदद से ही वॉच में स्क्रीन ब्राइटनेस लेवल खुद-ब-खुद एडजस्ट जाएगा।

Smartwatch में SpO2 और स्लीप मॉनिटरिंग हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे हेल्थ से जुड़े हुए फीचर्स भी दिए गए हैं। जिनकी मदद से यूजर ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैक कर सकते हैं।

ये वाच 14 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती हैं। जिसकी मदद से यूजर वॉकिंग , रनिंग और स्विमिंग , वर्कआउट, साइकलिंग, पूल स्विमिंग, रोइंग, स्पिनिंग बाइक, आउटडोर रनिंग, क्रिकेट, इनडोर वॉकिंग, हाइकिंग योगा, इनडोर रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, ओपन वाटर स्विमिंग जैसे फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

boAt Watch Xtend Smartwatch में पीच ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, सैंडी क्रीम और डीप ब्लू कलर दिए गए हैं। आप अपनी पसंद के कलर के अनुसार वाच को खरीद सकते हैं।

ये वाच पहनने के लिए काफी कंफर्टेबल है। इसमें कहीं भी रफ एजेज नहीं हैं। बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी हुई हैं। स्ट्रैप 22mm का हैं। इसे आप अपनी पसंद के अनुसार चेंज भी करवा सकते हैं।

वॉच में वेदर अपडेट, टाइमर, म्यूजिक, स्टॉपवॉच अलार्म और ऐप नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

वाच की बैटरी की बात करें। वाच में बैटरी 300 एमएएच की दी गई हैं। जो सिंगल चार्ज होने के बाद 7 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती हैं। वाच को चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता हैं।

boAt Watch Xtend Smartwatch Specifications

1.Brand / ModelboAt/ Xtend
2.Display / Screen Resolution1.69 Inch
3.Shape & SurfaceRectangular, Flat
4.ColoursPitch Black, Deep Blue, Sandy Cream, Olive Green
5.Strap materialSilicon
6.Compatible OSAndroid, iOS
7.ConnectivityBluetooth v5.0
8.SensorsAccelerometer
9.NotificationsText Message, Incoming Call, Alarm Calendar Reminder Timer, Weather, Amazon Alexa Voice Assistant, DND
10.Remote FeaturesReceive call, Camera Shutter Control, Find My Phone, Music Control
11.Activity TrackerCalories Intake/ burned, Steps, Sleep quality, Heart Rate
12.Water Resistance1.5 m
13.Battery Capacity/ life300 mAh/ 5 Days
14.Weight54 g
15. Additional FeaturesAlarm Clock, Goal Setting, Reminders, Stopwatch
16.Box ContentsSmart Watch, User Manual, Warranty Card
17.Warranty1  year, Brand Warranty

boAt Xtend Smartwatch Price in India

Amazon2,799Buy Now
Flipkart₹2,999Buy Now
boAt3,499 ₹Buy Now
Relience Digital₹3,699Buy Now
Meesho₹1,780Buy Now

आपको ये वाच कैसी लगी हमें कमेन्ट में जरूर बताएं। आपको वाच का कौन सा फीचर सबसे बेहतर लगा ये भी जरूर बताएं।

Loni Times

लोनी टाइम्स प्लेटफ़ॉर्म पर आपको लोनी गाजियाबाद , दिल्ली एनसीआर बागपत से जुड़ी हुई सभी प्रकार की खबरें देखने को मिलेगी। इसके अलावा मनोरंजन ,टेक्नोलॉजी और बिजनेस से जुड़ी हुई खबरें भी आप पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button