शिक्षा & रोजगार

45 दिनों में JEE, NEET की तैयारी कराएंगे IIT, AIIMS के प्रोफेसर्स; शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया फ्री ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल SATHEE

SATHEE App kya Hai : देश में IITs और प्रीमियर इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम, JEE Mains, में केवल 45 दिन ही बचे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने JEE Mains और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल SATHEE JEE और SATHEE NEET लॉन्च किया है।

SATHEE यानी “Self Assessment Test and Help for Entrance Exams” पोर्टल को शिक्षा मंत्रालय और IIT कानपुर दोनों ने मिलकर तैयार किया हैं।

इस पोर्टल के लॉन्च के दौरान IIT कानपुर के डायरेक्टर, प्रोफेसर एस गणेश का कहना हैं कि SATHEE एक फ्री ऑफ कॉस्ट ओपन लर्निंग प्लेटफॉर्म है। जो स्टूडेंट महंगी फीस के कारण एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाते हैं। अब उन्हे इस प्लेटफ़ॉर्म से काफी फायदा मिलेगा। ( SATHEE App kya Hai )

45 दिनों में पूरा करें। JEE/NEET क्रैश कोर्स

SATHEE प्लेटफॉर्म पर JEE और NEET की तैयारी के लिए 45 दिनों का क्रैश कोर्स उपलब्ध हैं। इस पोर्टल पर IIT कानपुर और AIIMS के शिक्षक मिलकर छात्रों की NEET और JEE की तैयारी कराएंगे।

यह पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से स्टूडेंट्स से इंटरैक्ट करता है और हर स्टूडेंट्स की लर्निंग स्पीड के हिसाब से कोर्स रेगुलेट कर सकता है।

स्टूडेंट्स क्लास पूरा होने के डाउट भी पूछ सकते हैं

पोर्टल के बारे में बताते हुए IIT कानपुर के डायरेक्टर एस गणेश ने कहा कि इस पोर्टल पर छात्र सब्जेक्ट और टोपिक वाइज सभी लाइव क्लासेस का शेड्यूल चेक कर सकते हैं फिर उन्हे अटेंड कर सकते हैं।

लाइव क्लास के दौरान अगर किसी छात्र को किसी सवाल में परेशानी हो रही हैं तो उसके लिए लाइव चैट में या फिर Q&A सेशन में का ऑप्शन भी मौजूद हैं।

लाइव क्लास का वीडियो रिकॉर्ड करके उसे एडिट करके पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। ताकि अगर किसी छात्र को बाद में परेशानी हो तो वो आसानी से लेक्चर को दोबारा देख सकें।

रिकॉर्डेड लेक्चर्स भी पोर्टल पर ही अपलोड कर दिए जाएंगे ताकि स्टूडेंट्स अपनी जरूरत के मुताबिक दोबारा लेक्चर्स देख सकें।

स्टडी मटेरियल 4 भाषाओं में उपलब्ध है

प्रोफेसर एस गणेश का कहना हैं कि SATHEE पोर्टल को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है।

इस ऐप की मदद से देश के हर कोने में रह रहे स्टूडेंट्स तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल पर फिलहाल चार भाषाओं में कोर्स और स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं। – इंग्लिश, हिंदी, ओड़िया और तेलुगु में मौजूद है। इसके अलावा जल्द ही इस प्लेटफ़ॉर्म पर छात्रों को 13 भाषाओं में स्टडी मटेरियल मिलने वाला हैं।

SATHEE App kya Hai 1

पोर्टल पर हर हफ्ते मिलेंगे ऑल इंडिया लेवल के मॉक टेस्ट,

पोर्टल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर हर हफ्ते NTA के पैटर्न में NEET और JEE जैसे ऑल इंडिया मॉक टेस्ट भी कंडक्ट कराए जाते हैं।

स्टूडेंट ने टेस्ट में कितने प्रश्न हल किये किये हैं। कितने सवालों का सही उत्तर दिया हैं। कितने समय में हल किये हैं। कितने सवाल गलत हुए हैं। यानि कि स्टूडेंट के रिजल्ट का पूरा एनालिसिस भी दिखाया जाएगा।

जबकि IIT कानपुर का कोई भी स्टूडेंट इसी सवाल को कितने समय में हल कर लेता है। क्वेश्चन सॉल्व करने का कोई शॉर्टकट या ट्रिक हो, तो वह भी साझा किया जाएगा।

2024 में क्लास 9, 10 के फाउंडेशनल टॉपिक्स पढ़ सकेंगे छात्र

इसी पोर्टल पर अगले साल जनवरी-फरवरी के बीच क्लास 11, 12 और फिर क्लास 9, 10 के फाउंडेशनल टॉपिक्स भी पढ़ाए जाएंगे।

वहीं, शिक्षा मंत्रालय NTA के साथ मिलकर यह एनालिसिस भी कर रहा है कि किन राज्यों से स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम के लिए कम रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इस एनालिसिस के बाद SATHEE मित्रों के जरिए ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के स्टूडेंट्स को एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने में मदद करेंगे।

अभी तक इस SATHEE पोर्टल पर 5000 स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं

अभी तक इस पोर्टल पर लगभग 5000 स्टूडेंट्स रजिस्टर कर चुके हैं। वहीं, शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार उनका टार्गेट इस प्लेटफॉर्म पर कम से कम 1,00,000 स्टूडेंट्स को जोड़ना।

रजिस्ट्रेशन लिंक : SATHEE App

Loni Times

लोनी टाइम्स प्लेटफ़ॉर्म पर आपको लोनी गाजियाबाद , दिल्ली एनसीआर बागपत से जुड़ी हुई सभी प्रकार की खबरें देखने को मिलेगी। इसके अलावा मनोरंजन ,टेक्नोलॉजी और बिजनेस से जुड़ी हुई खबरें भी आप पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button