Ghaziabad News: घर बैठे कमाई का लालच देकर गाजियाबाद के 660 लोगों से 33 करोड़ की ठगी
Ghaziabad News: गाजियाबाद में ऑनलाइन फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पर साइबर ठगों ने गाजियाबद के 660 लोगों को अपना शिकार बनाकर तकरीबन 33 करोड़ का फ्रॉड किया हैं।
इस स्कैम में महिला और पुरुष दोनों ही शिकार हुए हैं। लोगों के साथ ये ठगी अलग अलग तरीकों से की गई हैं। जैसे कि ऑनलाइन पॉलिसी बेचने के नाम , ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर , ऑनलाइन कमाई करने के नाम पर , केवाईसी के नाम पर इत्यादि।
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने पिछले 10 महीनों में 6095 मामले ऑनलाइन फ्रॉड के दर्ज किए हैं। ढाई सौ से ज्यादा मामलों की जांच भी चल रही है।
गाजियाबद में रोजाना पुलिस को साइबर ठगी से जुड़ी हुई तकरीबन 3 से 4 शिकायतें मिल रही हैं। अपराध सच्चिदानंद सिंह ने बताया है कि साइबर ठगी से बचने के लियी अलग अलग तरीकों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन लोग ऐसे कार्यक्रमों पर ध्यान नहीं देते हैं। जब तक कि उनके साथ खुद किसी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड न हो जाए।
फ्रॉड कैसे करते हैं।
विजयनगर के रहने वाले कपिल एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके व्हाट्सअप पर एक एक मैसेज आया था। जिसमें घर बैठे कमाई की बात की गई थी।
काम के तौर पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लाइक और शेयर करने का काम था मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था, कि अगर आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें। मैंने लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन स्कैमर से संपर्क किया। और काम के बारें में हामी भर दी।
पहले दिन उनके खाते में 150 रुपये भेजे गए, फिर उन्हें निवेश करने का न्यौता दिया गया। उन्होंने लालच में आकर 3 लाख रुपये भेज दिए। बाद में ठगों ने और पैसे मांगे, लेकिन जब उनको ठगी का पता चला तो उन्होंने और पैसा नहीं भेजा।
इसे भी जरूर पढ़ें। Telegram Part time Job Scam: एक इंजीनियर ने गवाएं 24 लाख आप इस स्कैम से कैसे बचें।
ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें ।
- मोबाइल में आए किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- अपने मोबाइल में आए ओटीपी की जानकारी किसी भी पर्सन को न दें।
- कमाई के लालच में अपने खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा न करें।
- घर बैठे कमाई करने वाले झांसे से बचे
- अनजान साइट पर जाकर निवेश करने से बचें।
- फोन पर केवाईसी कराने से बचें,
- एटीएम से रकम निकालते समय अपने आसपास खड़े व्यक्ति पर नजर रखें।
- पॉलिसी खरीदते वक्त भी कंपनी और बात करने वाले व्यक्ति की सही तरीके से जांच करें।